
रायपुर :- छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष भरत मटियारा ने आज राजधानी रायपुर स्थित सिविल लाइंस ऑडिटोरियम में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री और विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वन एवं जलवायु परिवर्तन, कौशल विकास तथा जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. लखन धीवर, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, और अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
भरत मटियारा ने अध्यक्ष पद की शपथ लेने के पश्चात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ सरकार और भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा, मछुआ कल्याण बोर्ड के माध्यम से मछुआरा समाज के उत्थान के लिए चल रही योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही समाज के समग्र विकास के लिए भी काम करूंगा।
शपथ ग्रहण के पश्चात भरत मटियारा तेलीबांधा स्थित अपने कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यालय के दरवाजे पर माथा टेककर अपनी नई पारी की शुरुआत की।
इस अवसर पर अरुण कौशिक, उत्तम यादव, रामचरण कोर्राम, विजय ध्रुव, गिरधर यादव, नंद कुमार ओझा, और गौतम लुंकड़ सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भरत मटियारा के नेतृत्व में मछुआ समाज के कल्याण के लिए नई योजनाओं और कार्यों की आशा की जा रही है।
Live Cricket Info