कांकेर:- आमाबेड़ा तहसील में भ्रष्टाचार का एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू पुरुषोत्तम कुमार गौतम, जिसे कुछ महीने पूर्व एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था और जेल भेजा था, उसका एक और रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में बाबू पुरुषोत्तम कुमार गौतम तहसील कार्यालय के सामने खुलेआम बैठकर ग्रामीणों से भूमि दुरुस्तीकरण के नाम पर अवैध रूप से पैसे लेते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्वयं ग्रामीणों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस ताजे घटनाक्रम से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि एक ओर प्रशासन भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने की बात करता है, वहीं दूसरी ओर ऐसे कर्मचारी बार-बार कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और खुलेआम रिश्वतखोरी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि बाबू पुरुषोत्तम कुमार गौतम को एसीबी ने कुछ महीने पूर्व एक मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। लेकिन अब एक बार फिर उसके कृत्य उजागर होने से प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर सिर्फ कार्रवाई ही नहीं, बल्कि स्थायी रूप से बर्खास्तगी और कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि अन्य कर्मचारी भी सबक लें।
Live Cricket Info