
कांकेर:- कांकेर जिले के नरहरपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पुत्र और बहू के बीच कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। 1 मई की सुबह करीब 7 बजे कचरा फेंकने को लेकर दोनों में फिर विवाद हुआ। इसी दौरान युगेश्वर ने घर में रखी धारदार टंगिया से नीता पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी बने परिजन और ग्रामीण
बलेश्वरी जुर्री ने बताया कि जब वह कचरा फेंककर घर लौटी तो उसने देखा कि युगेश्वर अपनी पत्नी को धमकाते हुए कह रहा था कि “आज तुझे जान से मार दूंगा” और फिर उसने गले के पीछे टंगिया से वार कर दिया। नीता के गिरने के बाद रक्तस्राव होने लगा।
शोर सुनकर सरपंच कोटवार और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नीता की मृत्यु हो चुकी थी।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार, टंगिया बरामद
घटना की सूचना मिलते ही नरहरपुर थाना पुलिस ने धारा 103 (1) BNS के तहत अपराध क्रमांक 39/2025 दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, पुलिस टीम ने आरोपी युगेश्वर जुर्री (29 वर्ष) को महज कुछ घंटों में हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। यह मामला घरेलू हिंसा और पारिवारिक कलह के घातक रूप की एक और भयावह तस्वीर पेश करता है। पुलिस की तेज कार्रवाई और त्वरित गिरफ्तारी निश्चित ही कानून व्यवस्था की दृढ़ता को दर्शाती है, परंतु इस तरह की घटनाओं को समाज स्तर पर संवाद और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के माध्यम से रोकने की आवश्यकता है।
Live Cricket Info