स्कूल बंद और शराब दुकानों की बढ़ती संख्या को लेकर जताई कड़ी आपत्ति, सरकार को चेताया

कांकेर: – छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर शिवसेना का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में कांकेर जिले के बादे शराब दुकान के सामने शिवसैनिकों ने रविवार को जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से पूर्ण शराबबंदी की मांग की।
स्कूल बंद और शराब दुकानें खुल रही हैं: शिवसेना
प्रदर्शन के दौरान शिवसेना नेताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर कड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि –
“एक ओर सरकार प्रदेश में सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है, जिससे शिक्षा व्यवस्था कमजोर हो रही है, वहीं दूसरी ओर शराब दुकानों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है। यह नीति युवाओं और गरीब परिवारों को बर्बादी की ओर ले जा रही है।”
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की इन नीतियों से नशे की प्रवृत्ति बढ़ेगी और समाज का बड़ा हिस्सा शिक्षा से वंचित रह जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरकार ने नीति में बदलाव नहीं किया, तो राज्यव्यापी आंदोलन और तेज किया जाएगा।
निर्धारित दर से अधिक दाम पर शराब बिक्री की शिकायत
प्रदर्शन के दौरान बादे शराब दुकान को लेकर एक और गंभीर आरोप सामने आया। शिवसैनिकों ने आरोप लगाया कि शराब दुकान के सेल्समैन तय दर से अधिक मूल्य पर शराब बेच रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं का शोषण हो रहा है।
इस मुद्दे को लेकर शिवसेना ने शराब दुकान का घेराव किया और सेल्समैन को सख्त चेतावनी दी। नेताओं ने कहा:
“यदि भविष्य में भी शराब उपभोक्ताओं से मनमाने दाम वसूले गए, तो शिवसेना यहीं पर उपभोक्ताओं के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन करेगी।”
सरकार से पूर्ण शराबबंदी की मांग
शिवसेना ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करने तक आंदोलन जारी रखेगी। संगठन ने कहा कि एक कल्याणकारी राज्य की प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय होनी चाहिए, न कि राजस्व के नाम पर शराब बिक्री को बढ़ावा देना।
Live Cricket Info