मस्जिद चौक में नाली निर्माण बना विवाद का कारण

कांकेर:- शहर के मस्जिद चौक क्षेत्र में नगरपालिका द्वारा कराए जा रहे आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने निर्माण स्थल पर नियम विरुद्ध तरीके से सड़क के बिलकुल सटे नाली बनाने का आरोप लगाते हुए कार्य को रोकने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, नगरपालिका कांकेर द्वारा मुख्य सड़क के किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा है, जबकि PWD और NHAI की गाइडलाइन के अनुसार, किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य सड़क के मध्य से कम से कम 9 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। यह निर्माण न केवल नियमों के विरुद्ध है, बल्कि नागरिक सुविधाओं और सुरक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है।
स्थानीय पार्षदों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान खोदे गए गड्ढे में से गुजरने वाली शहर की प्रमुख पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे माझापारा और सुभाष वार्ड जैसे इलाकों में जल आपूर्ति बाधित हो गई है। इससे आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सड़क और दुकानों के बीच लगभग 10 से 15 फीट की शासकीय भूमि मौजूद है, जिस पर नाली का निर्माण किया जा सकता था। परंतु, उक्त भूमि को छोड़कर सड़क के सटीक किनारे पर नाली बनाई जा रही है, जिससे यह संदेह उत्पन्न हो रहा है कि कुछ व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने की मंशा से यह निर्णय लिया गया है।
क्षेत्रीय पार्षदों का मानना है कि यह निर्माण कार्य शहर के मुख्य मार्ग की चौड़ाई को सीमित कर देगा, जिससे आने वाले समय में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहेगी। मस्जिद चौक जैसे संवेदनशील और व्यस्त चौराहे पर सड़क की संकीर्णता ट्रैफिक जाम और यातायात की अव्यवस्था को बढ़ा सकती है।
इस पूरे मामले को लेकर नगरपालिका के विपक्षी पार्षदों और स्थानीय नेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और निर्माण पर तत्काल रोक लगाकर नाली को रिक्त शासकीय भूमि पर शिफ्ट किए जाने की मांग की है। पार्षद प्रकाश देवांगन, अजय सिंह रेणु, दीपक शोरी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने इसे जनहित का मुद्दा बताते हुए जल्द निर्णय लेने की अपील की है।
नगर प्रशासन की ओर से इस विषय पर अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लगातार बढ़ रहे जनविरोध और तकनीकी त्रुटियों को देखते हुए प्रशासन को शीघ्र निर्णय लेना अपरिहार्य हो गया है।
Live Cricket Info