कांकेर:-नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिहारीनाला में हुई छेड़छाड़ और मारपीट की गंभीर वारदात में फरार चल रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
01 सितम्बर को पीड़िता और उसके दोस्त डांस प्रतियोगिता देखने गए थे। इसी दौरान गांव के कुछ युवकों -विवेक शोरी, सोहराब शोरी, राकेश मंडावी, मनीष शोरी, शिव नेताम, विजय नेताम, दीपक शोरी, अरविंद कुंजाम, पवन शोरी व अन्य ने उन्हें घेर लिया।
आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौज की, हाथ मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, पीड़िता से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का प्रयास किया।
इस घटना पर नरहरपुर थाना में अपराध क्रमांक 93/2025 दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 74, 75(2), 75(3), 296, 115(2), 351(3), 191(2) और 308(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने पूर्व में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब फरार चल रहे पांच अन्य आरोपियों -अवध राम कुंजाम (31) ,रोशन कुमार कोडोपी (23), अनुप कुमार नेताम (24), गुलशन नेताम (19), दीपक कुमार शोरी (23) को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद 30 सितम्बर को उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
