कांकेर:- प्रदेश में बिजली बिलों में हुई लगातार वृद्धि और आम जनता पर महंगाई के दबाव को लेकर युवा कांग्रेस आगामी 15 नवंबर से कांकेर जिले से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने जा रही है। यह जानकारी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया को दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि युवा कांग्रेस ने पहले भी बिजली दफ्तरों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है, लेकिन सरकार की बेरुखी के कारण अब प्रदर्शन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस बार सांसदों, विधायकों और जिला कलक्टरों के कार्यालयों का घेराव कर विरोध जताया जाएगा।
प्रेस वार्ता में कहा गया कि भूपेश सरकार के समय सर प्लस बिजली देने का काम किया गया था, लेकिन दो साल में ही भाजपा सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता की कमर तोड़ दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली कटौती और महंगाई ने आम जनता को बेहाल कर दिया है।
युवा कांग्रेस “बिजली चोर गद्दी छोड़” के नारों के साथ प्रदर्शन का आगाज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महातारी बंधन के नाम पर लोगों से दे रही है और बिजली बिलों के माध्यम से तिगुना अवैध वसूली की जा रही है। युवा कांग्रेस आम जनता के हित में लड़ाई लड़ने और बिल कम करवाने की मांग करेगी।
राजधानी रायपुर में भी इसी मुद्दे को लेकर 8 अक्टूबर को एक बड़ी प्रेस वार्ता आयोजित करने जा रही है, जिसमें इस आंदोलन की रणनीति पर प्रकाश डाला जाएगा। पत्रकार वार्ता के अंत में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस भी पदाधिकारी पर गंभीर आरोप लगे हैं और कार्यवाही से वंचित हैं, उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
