
कांकेर:- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तेज आंधी और बारिश का असर देखने को मिला है। लंबे समय से चल रही भीषण गर्मी के बाद मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को राहत मिली है, वहीं कुछ स्थानों पर हल्की परेशानियां भी सामने आई हैं।
भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम भानबेड़ा में तेज आंधी के दौरान सड़क किनारे लगा एक पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसकी एक बड़ी शाखा टूटकर सड़क पर गिर पड़ी। इस कारण कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई थी। कांकेर जिले के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं देखी गईं, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
