कबीरधाम:- जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमगांव में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई। खेत में काम करने गए दो सगे भाइयों की बिजली करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक टीकम रजक (41 वर्ष) और उनका छोटा भाई सुरेंद्र रजक (37 वर्ष) सुबह खेत में धान की फसल पर दवाई छिड़कने गए थे। इसी दौरान खेत के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिरा हुआ था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था।
अनजाने में दोनों भाई उसी तार के संपर्क में आ गए और करंट से बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
ग्रामवासियों ने बताया कि बिजली तार लंबे समय से जर्जर हालत में था और इसकी जानकारी विभाग को कई बार दी गई थी, लेकिन मरम्मत नहीं की गई। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है और ग्रामीण बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोशित हैं।
फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले की सूचना बिजली विभाग को भी दी गई है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
