कांकेर। जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदखड़क के जंगल-पहाड़ी इलाके में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में दो पुरुष और एक महिला नक्सली मारे गए हैं। मारे गए तीनों नक्सलियों पर कुल 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
घटनास्थल से पुलिस ने एक एसएलआर, एक .303 रायफल, एक 12 बोर बंदूक और नक्सली गतिविधियों में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई कांकेर और गरियाबंद के डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) तथा सीमा सुरक्षा बल (BSF) की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलिसेला ने बताया कि रविवार सुबह डीआरजी और बीएसएफ का संयुक्त दल नियमित सर्चिंग अभियान पर निकला था। इसी दौरान छिंदखड़क जंगल क्षेत्र में नक्सलियों से आमना-सामना हुआ और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में तीन नक्सली मारे गए।
मारे गए नक्सलियों की पहचान सरवन मडकम (इनाम 8 लाख), राजेश उर्फ राकेश हेमला (इनाम 5 लाख) और बसंती कुंजाम (इनाम 1 लाख) के रूप में हुई है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने कहा कि सुरक्षा बल लगातार कठिन परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा और साहस के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने नक्सलियों से एक बार फिर अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं। अन्यथा उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
इस सफलता को सुरक्षाबलों के मनोबल को और मजबूती देने वाली बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
