
कांकेर:-नक्सल प्रभावित क्षेत्र पखांजूर से बड़ी खबर सामने आई है। वर्ष 2014 में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने के मामले में तीन फरार नक्सली सहयोगियों को बांदे थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी बीते 10 वर्षों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
क्या था मामला ?
साल 2014 में नक्सल प्रभावित P.V.83 से P.V.84 तक सड़क निर्माण कार्य जारी था। इसी दौरान नक्सलियों के इशारे पर बाजूराम नुरेटि, नवलु राम पोटाई, और गणेश मिंज नामक तीन नक्सली सहयोगियों ने निर्माण स्थल पर खड़ी JCB मशीन, वाइब्रेटर मशीन और हाईवा ट्रक में आग लगा दी थी। यह घटना इलाके में दहशत का कारण बन गई थी और निर्माण कार्य लंबे समय तक बाधित रहा था।
10 साल बाद गिरफ्त में आए आरोपी
इन तीनों आरोपियों की पहचान उस समय ही हो गई थी, लेकिन तब से ये फरार चल रहे थे। बांदे थाना पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान चलाते हुए इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
पुलिस की कार्रवाई
बांदे थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है और पूछताछ में इनके अन्य नक्सली नेटवर्क और गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों के तहत एक बड़ी सफलता है और इससे अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ में भी गति मिलेगी। नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों में बाधा डालना नक्सलियों और उनके सहयोगियों की पुरानी रणनीति रही है। पखांजूर क्षेत्र में पुलिस की यह कार्रवाई न केवल न्याय की दिशा में एक अहम कदम है, बल्कि यह नक्सली नेटवर्क पर दबाव बनाने की रणनीति का भी हिस्सा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में और भी ऐसे पुराने मामलों में कार्रवाई होगी।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
