कांकेर:-दुर्गुकोंदल ब्लॉक में स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल भवन मरम्मत में गड़बड़ी के खिलाफ स्थानीय युवाओं ने आज मंगलवार को अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया। युवाओं का आरोप है कि योजना के नाम पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी खुलेआम की गई है, लेकिन प्रशासन अब तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
प्रदर्शनकारी युवाओं ने बताया कि उन्होंने पहले भी एक दिवसीय धरना दिया था और खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय का घेराव कर मामले की जांच की मांग की थी। इसके बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने आक्रोश जताते हुए अर्द्धनग्न होकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों पर FIR दर्ज नहीं की गई, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
युवाओं का कहना है कि कई स्कूलों में मरम्मत कार्य केवल कागजों में हुआ है। कुछ भवनों में मामूली रंगरोगन और मरम्मत दिखाकर लाखों रुपये के बिल पास किए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्यों में न तो गुणवत्ता रखी गई और न ही वास्तविक जरूरतों का ध्यान दिया गया।
वहीं, इस पूरे मामले पर शिवसेना ने भी कड़ा रुख अपनाया है। संगठन ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्कूल जतन योजना में दुर्गुकोंदल ब्लॉक ही नहीं, बल्कि कांकेर जिले और पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार हुआ है। बयान में कहा गया —
“पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय भारतीय जनता पार्टी ने इसी मुद्दे पर राज्यभर में आंदोलन किया था, लेकिन अब जबकि प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है, तब भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार को तत्काल सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों की जांच कर उनकी अवैध संपत्ति जब्त कर राजसात करनी चाहिए।”
इस मामले ने शिक्षा विभाग और प्रशासनिक व्यवस्था दोनों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसी योजनाओं में पारदर्शिता की उम्मीद नहीं की जा सकती।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
