
बालोद:- हाल ही में Page 16 ने बस्तर में चल रहे शराब में मिलावटखोरी पर प्रमुखता से खबर उजागर कर बताया था की कैसे विष्णु के सुशासन में ये कारोबार चल रहा है और कैसे सरकार और शराब मफिया इस कारोबार में जुड़कर लोगों के जेब में डाका डाल अवैध कमाई से अपनी अपनी जेबें भर रही है शराब में हो रही मिलावटखोरी का ताजा मामला कांकेर के पड़ोसी जिले बालोद से निकलकर सामने आई है और आबकारी विभाग ने Page 16 के खबर पर मुहर लगा दी है शराब में मिलावट की शिकायत पर गुरूर स्थित शराब दुकान में आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा की गई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में शराब में मिलावट की पुष्टि होने के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए दुकान में पदस्थ पांच प्लेसमेंट कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
मामले का खुलासा
बीते दिनों आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरूर की सरकारी शराब दुकान पर दबिश दी थी। दबिश के दौरान शराब में मिलावट की आशंका को देखते हुए सैंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बिक्री के लिए रखी गई शराब में मिलावट की गई थी, जिससे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा पैदा हो सकता था।
कर्मचारियों पर गिरी गाज
मामले की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग ने तत्काल प्रभाव से दुकान में तैनात पांच प्लेसमेंट कर्मचारियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आबकारी विभाग का बयान
आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “शराब में मिलावट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। जांच जारी है और जो भी इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उन पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।”
ग्राहकों में नाराजगी
इस खुलासे के बाद स्थानीय उपभोक्ताओं में नाराजगी का माहौल है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि शराब दुकानों की नियमित और सख्त निगरानी सुनिश्चित की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
यह कार्रवाई जिले में अवैध और मिलावटी शराब के कारोबार पर लगाम कसने की दिशा में आबकारी विभाग की बड़ी पहल मानी जा रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि जनहित से जुड़े इस मामले में किसी तरह की लापरवाही को नहीं बख्शा जाएगा।
Live Cricket Info