156 लावारिस शवों के क्रियाकर्म की सेवा को सराहा गया
कांकेर:-सामाजिक सेवा की मिसाल बन चुके छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध समाजसेवी और जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को अखिल भारतीय संस्था “बढ़ते क़दम” ने अपने तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन में विशेष सम्मान से नवाजा। यह समारोह रविवार, 15 जून को गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। मोटवानी को यह सम्मान समाज के प्रति उनके अद्वितीय योगदान -विशेष रूप से अब तक 156 लावारिस शवों के क्रियाकर्म की निःस्वार्थ सेवा-के लिए प्रदान किया गया। मंच से उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदित किया गया। छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों से बढ़ते क़दम संस्था के प्रतिनिधियों ने अधिवेशन में भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने पप्पू मोटवानी से समाज सेवा के अनुभवों और कार्यों को लेकर संवाद किया और उनसे प्रेरणा ली।
बढ़ते कदम के पदाधिकारियों की भूमिका
अधिवेशन में बढ़ते क़दम के प्रमुख पदाधिकारी सुरेश रोचलानी, मुकेश सचदेव, किशोर पंजवानी, सुंदर बजाज, इंद्र कुमार, नंदलाल मूलवानी, सुनील नारवानी, वसंत रोहरा, राजू तारवानी, अमर लखवानी, सुनील छतवानी, मनोहर गंगवानी, राजू झामनानी, सुनील पेशवानी और बंटी जुमनानी की सक्रिय भागीदारी रही।
अधिवेशन में वर्ष 2025-26 के सामाजिक कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। आगामी अभियानों में रचनात्मक और सेवाभावी कार्यक्रमों की योजनाएं साझा की गईं। विशेष रूप से कांकेर की टीम को उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समाज का आभार और शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम में रायपुर के कई प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित थे। सभी ने जन सहयोग संस्था और पप्पू मोटवानी की निःस्वार्थ सेवाओं की मुक्त कंठ से सराहना की। कार्यक्रम के पश्चात पप्पू मोटवानी को समाजबंधुओं और मित्रमंडली से बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला लगातार जारी है।
Live Cricket Info