हत्यारे की गिरफ्तारी और फांसी की सजा की उठी मांग
कांकेर:- दुर्गकोदल ब्लॉक के एक ग्रामीण अंचल में हाल ही में मितानिन बहन की हुई जघन्य हत्या से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे मितानिनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। इसी मांग को लेकर मितानिन बहनों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन जारी है।
मितानिनों के इस आंदोलन को अब राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है। शुक्रवार को शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा एवं अन्य शिवसेना नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर दिवंगत मितानिन को श्रद्धांजलि अर्पित की और धरने को अपना समर्थन दिया।
धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिवसेना नेताओं ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए, ताकि आगे कोई भी इस तरह की घिनौनी हरकत करने से डरे। चंद्रमौली मिश्रा ने कहा, “मितानिन बहनें निःस्वार्थ भाव से ग्रामीणों की सेवा करती हैं। अगर उनके साथ ऐसा जघन्य अपराध होगा तो समाज में गलत संदेश जाएगा और लोग भयभीत होंगे। हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए।”
शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत मितानिन के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने दुर्गकोदल थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग दोहराई।
मितानिन बहनों और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
