
कांकेर:- कोरर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंडी गाँव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में खेत में काम कर रहे दो किसानों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गाँव के ही सुमन नायक और दशरथ कड़ियाम के रूप में हुई है। घटना से पूरे गाँव में शोक और आक्रोश का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों किसान खेत में कृषि कार्य कर रहे थे, तभी बोरवेल के विद्युत कनेक्शन का एक फेस टूटकर खेत में गिर गया। इससे खेत में करंट फैल गया और दोनों किसान उसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कोरर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को कब्जे में लेकर धनेलीकान्हार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल पहुँचने से पहले ही दोनों की मृत्यु हो चुकी थी। शवों को मरचुरी में रखा गया है और मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते विद्युत लाइन की जांच और मरम्मत की जाती तो यह हादसा टाला जा सकता था। कोरर पुलिस ने घटना को लेकर मार्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा गाँव में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की खामियों और सुरक्षा उपायों की अनदेखी को उजागर करता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दर्दनाक हादसे से सबक लेकर ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में क्या कदम उठाता है।
Live Cricket Info