Breaking News
माओवादी, नक्सलवाद, भाकपा माओवादी, माड़ डिविजन, बस्तर, कांकेर, छत्तीसगढ़, सशस्त्र संघर्ष, शांति प्रक्रिया, आत्मसमर्पण, कामरेड सोनू, सणीता, नक्सली आंदोलन, माओवादी बयान, बस्तर नक्सल, शांति वार्ता, छत्तीसगढ़ पुलिस, आंतरिक सुरक्षा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, माओवादी संगठन, शांति प्रयास
माओवादी, नक्सलवाद, भाकपा माओवादी, माड़ डिविजन, बस्तर, कांकेर, छत्तीसगढ़, सशस्त्र संघर्ष, शांति प्रक्रिया, आत्मसमर्पण, कामरेड सोनू, सणीता, नक्सली आंदोलन, माओवादी बयान, बस्तर नक्सल, शांति वार्ता, छत्तीसगढ़ पुलिस, आंतरिक सुरक्षा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, माओवादी संगठन, शांति प्रयास

माओवादी माड़ डिविजन ने सशस्त्र संघर्ष छोड़ने के निर्णय का किया समर्थन,

सरकार से शांति प्रक्रिया के लिए अपील

बस्तर:- छत्तीसगढ़ के माड़ डिविजन में सक्रिय भाकपा (माओवादी) इकाई ने अपने पोलिट ब्यूरो सदस्य कामरेड सोनू के नेतृत्व में लिए गए सशस्त्र संघर्ष त्यागने के निर्णय का समर्थन किया है। डिविजनल कमेटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि बदलते हालात को देखते हुए अब संगठन जनता के बीच रहकर शांतिपूर्ण तरीके से काम करेगा।

डिविजनल कमेटी की सचिव ‘सणीता’ द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि देश और दुनिया में बदलती परिस्थितियों के अनुरूप पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को आवश्यक बदलाव करने में देरी हुई, जिससे आंदोलन कमजोर हुआ और जनता की भागीदारी में गिरावट आई। बयान में यह भी स्वीकार किया गया कि अतीत में आंदोलन को मजबूत करने के कई अवसर मिले, लेकिन उनका उपयोग नहीं हो सका।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

कमेटी ने कहा कि अब परिस्थितियों को देखते हुए सशस्त्र संघर्ष छोड़ने का निर्णय लिया गया है और जनसंगठनों के माध्यम से जनता के बीच काम किया जाएगा। साथ ही, संगठन ने राज्य सरकारों से अपील की है कि दमन अभियानों को कुछ समय के लिए रोका जाए, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्णय समझाने और शांतिपूर्ण पुनर्गठन का कार्य पूरा करने में मदद मिल सके।

माओवादी नेताओं ने दावा किया कि माड़ इलाके में किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि को बंद करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। संगठन ने आश्वासन दिया कि 15 अक्टूबर तक इस प्रक्रिया को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

पिछले कुछ महीनों में नक्सल गतिविधियों में कमी और आत्मसमर्पण की घटनाओं के बीच यह बयान माओवादी संगठन के भीतर संभावित वैचारिक बदलाव का संकेत माना जा रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह निर्णय व्यवहारिक रूप से लागू होता है तो बस्तर क्षेत्र में लंबे समय से जारी हिंसा को समाप्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

“फेडरेशन की आवाज़ — शिक्षा व्यवस्था मज़बूत होगी जब योग्य शिक्षक आगे बढ़ेंगे।” #KankerNews, #Koilibeda, #Pankhajur, #TeacherPromotion, #SamagraShikshakFederation,

शिक्षक फेडरेशन ने कोयलीबेड़ा BEO से पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करने की की मांग

Follow Us कांकेर। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पखांजूर इकाई के पदाधिकारियों ने आज खण्ड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *