तीन दिन पूर्व जंगल में धमकाकर कराई थी शादी

राजनांदगांव:- डोंगरगांव में युवती के अपहरण कर उसे जबरन शादी के लिए मजबूर करने वाले मुख्य आरोपी अनूप चंद्राकर को राजनांदगांव पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पीड़िता को पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी थी और उसे जंगल में जबरन शादी के लिए विवश किया था। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने एक प्रेस वार्ता में किया।
तीन दिन पूर्व डोंगरगांव क्षेत्र में आरोपी अनूप चंद्राकर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक महिला का अपहरण किया और उसे सुनसान जंगल में ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो वह उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला देगा। दबाव में आकर पीड़िता से जबरदस्ती शादी कराई गई और उससे एक वीडियो बयान भी बनवाया गया जिसमें उसने शादी को अपनी सहमति से बताया। शादी के बाद आरोपी ने महिला को उसके एक रिश्तेदार के पास छोड़ दिया। अगले दिन पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद डोंगरगांव पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की।
इस मामले में पहले से गिरफ्तार सहयोगियों के बाद पुलिस को मुख्य आरोपी अनूप चंद्राकर की तलाश थी। साइबर सेल और दिल्ली पुलिस की मदद से उसे दिल्ली से दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी की लोकेशन को ट्रैक कर संयुक्त टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया,
“यह एक बेहद गंभीर अपराध था जिसमें महिला की मर्जी के खिलाफ उसे धमकाकर शादी कराई गई। हमने पहले ही अन्य सहयोगियों को हिरासत में ले लिया था। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से मामले की कड़ी पूरी हो गई है।”
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, जबरन शादी, धमकी, और महिला उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी।
Live Cricket Info