कांकेर:- शहर में बढ़ते नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ कांकेर पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और सिरप जब्त किए हैं, जिससे शहर में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
29 जून 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैंड कांकेर में मोहम्मद नफीस अपने कब्जे में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां छुपा रहा है। मौके पर छापा मारकर मोहम्मद नफीस के कब्जे से 28 नग Paracetamol & Tramadol Hydrochloride टेबलेट और 8 शीशी Triprolidine & Codeine Phosphate सिरप बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि यह दवाइयां रांची, झारखंड से शाहबाज उर्फ आफताब से खरीदकर शहर में बेचने के लिए लाया गया था।
इस प्रकरण में फरार आरोपी रोहित मंडल (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 22, 29 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी के पास से 01 मोटरसाइकिल जब्त की गई और उसके बैंक खाते फ्रीज करने की कार्रवाई की गई।
30 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि दिनेश कोर्राम, राजकुमार सरकार और एक अन्य किशोर अपने कब्जे में नशीली टेबलेट एवं सिरप रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने नया बस स्टैंड बाजार में छापा मारकर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जाँच के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल NITROSUN 10 टेबलेट 202 नग और ANYREX Plus सिरप 06 शीशी बरामद किए गए। आरोपियों ने खुलासा किया कि ये दवाइयां उड़ीसा के राजू मेडिकल स्टोर से खरीदकर योजना बनाकर शहर में बेची जा रही थीं।
इस मामले में फरार आरोपी मोहम्मद अफताब कल्लोड़ी उर्फ अल्ताफ (27 वर्ष) को 7 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों के आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया।
कांकेर पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई शहर में नशा तस्करी और अवैध नशीली दवाओं के खिलाफ सख्त कदम का हिस्सा है। पुलिस अब अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है, जो इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
