कांकेर:- जिले में करोड़ों की ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक डॉक्टर के परिवार को पैसे दोगुने करने का झांसा देकर ठगा गया। पीड़ित युवती अपर्णा रामटेके (26 वर्ष) द्वारा की गई शिकायत के आधार पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 148/25 धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच में तेजी लाते हुए आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता का क्लिनिक कांकेर के संतोषी मेडिकल स्टोर परिसर में वर्ष 2017 से संचालित है। इसी क्लिनिक में संजय नगर निवासी अलीम खान अपनी पत्नी के इलाज के लिए आया करता था। पहचान बनने के बाद नवंबर 2018 में अलीम खान ने खुद को कोलकाता की एक कंपनी में कार्यरत बताते हुए डॉक्टर को निवेश पर दोगुना लाभ मिलने का झांसा दिया।
अलीम ने पहले 2 लाख रुपये नकद लिए और बाद में यह कहकर और धनराशि मांगी कि पिछली कंपनी डूब गई है लेकिन अब वह एक नई कंपनी से जुड़ गया है और वहां से गारंटी के साथ पैसे वापस मिलेंगे। वर्ष 2019 से 2024 तक लगातार किश्तों में डॉक्टर और उनकी बेटी ने कुल मिलाकर करीब 1 करोड़ रुपये अलीम खान को दिए कुछ नकद, कुछ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और कुछ सीधे खातों में ट्रांसफर किए गए।
पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ कि अलीम खान ने अपने सहयोगी डीलक्स मरकाम के खाते में भी लगभग 23 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि डीलक्स मरकाम अपने ग्राम चिपरेल (थाना केशकाल, जिला कोण्डागांव) में मौजूद है। तत्काल एक विशेष टीम गठित कर उसके निवास पर दबिश दी गई और डीलक्स मरकाम (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और उसके पास से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में उपयोग किया गया मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है। आरोपी को 13 जुलाई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। वहीं मुख्य आरोपी अलीम खान अब भी फरार है, जिसकी तलाश में कांकेर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
