
भानुप्रतापपुर:– कांकेर मार्ग पर चिचगांव के पास जंगल में भालू का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव को बरामद कर काष्ठागार लाया गया।
पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। जांच में सामने आया कि भालू की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। पशु चिकित्सक डॉ. हर्षिता साहू ने बताया कि “भालू को किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भालू कुछ दूर तक चलकर खेत में पहुंचा था, जहां उसकी जान चली गई।”
वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद भालू का विधिवत अंतिम संस्कार किया। इस दौरान विभागीय अमला मौजूद रहा और सभी प्रक्रियाएं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत पूरी की गईं।
बढ़ते हादसे, wildlife पर खतरा
इस घटना ने एक बार फिर से जंगलों से गुजरने वाली सड़कों पर वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में वाहनों की तेज रफ्तार और असावधानी के चलते वन्यजीवों के साथ ऐसे हादसे लगातार सामने आ रहे हैं।
वन विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वनक्षेत्रों में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
Live Cricket Info