साप्ताहिक बाजार में सक्रिय पॉकेटमार गिरोह

पेंड्रा:- कोटमी के साप्ताहिक बाजार में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला पॉकेटमार को ग्रामीणों ने सब्जी खरीदते वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया। भीड़ ने मौके पर ही महिला की चप्पलों से पिटाई कर दी और बाद में उसे कोटमी पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि पॉकेटमार गिरोह ने इस दिन पांच से अधिक लोगों की जेबें साफ कर दीं।
पीड़ितों में से कई ने शर्म या झंझट से बचने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन एक पीड़ित ने बताया कि सब्जी खरीदते वक्त उनकी जेब से 1,300 रुपये चोरी हो गए। उन्होंने बताया कि बाजार में उनके अलावा और भी कई लोगों के पैसे चोरी हुए हैं। वहीं, स्थानीय नेता ने दावा किया कि एक युवक ने उनकी जेब में हाथ डाला, लेकिन समय रहते उन्हें अहसास हो गया और आरोपी वहां से फरार हो गया। गिरफ्तार की गई महिला के साथ अन्य साथी भी बाजार में मौजूद थे, लेकिन भीड़ की सतर्कता और हंगामे के बीच वे मौके से फरार हो गए। महिला से पूछताछ के बाद पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
कोटमी बाजार में हर हफ्ते सैकड़ों ग्रामीण खरीदारी करने पहुंचते हैं। ऐसे में पॉकेटमारी की बढ़ती घटनाएं लोगों की चिंता का कारण बन चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई हफ्तों से यह गिरोह बाजार में सक्रिय है और पुलिस की मौजूदगी के अभाव में ये खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि साप्ताहिक बाजार के दौरान गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके और बाजार आने वाले लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।
कोटमी पुलिस चौकी के अनुसार, गिरफ्तार की गई महिला से पूछताछ की जा रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाजार में निगरानी बढ़ाने की बात भी कही गई है।
“जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। चोरी की शिकायत दर्ज कराना जरूरी है ताकि आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सके।
Live Cricket Info