धमतरी:- स्टंटबाजी और दबंगई का दिखावा दो युवकों को उस वक्त भारी पड़ गया जब उन्होंने एक चलती बस का पीछा कर न केवल स्टंट किया, बल्कि सवारियों को डराने-धमकाने की कोशिश भी की। घटना का वीडियो बस में बैठे यात्रियों ने बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों पहले रात के समय दो बाइक सवार युवकों ने तेज रफ्तार में एक बस का पीछा करना शुरू किया। इस दौरान न केवल स्टंट किया गया, बल्कि बस रुकवाने की कोशिश करते हुए यात्रियों को डराने की कोशिश भी की गई। युवकों की हरकतों से यात्री सहम गए, लेकिन सतर्क यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो बाद में पुलिस तक पहुंचा।
पुलिस ने वीडियो के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों स्टंटबाज युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक रायपुर के निवासी हैं और अय्याशी भरे जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों ने अपने प्रभाव और दबदबा दिखाने के लिए इस तरह की हरकत को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही यह भी संकेत दिया है कि इस तरह की गतिविधियों पर अब विशेष निगरानी रखी जाएगी और कोई भी स्टंटबाजी या सार्वजनिक शांति में बाधा डालने वाला कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
