
कांकेर :- नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, एसडीएम अरुण वर्मा व नगर पालिका सीएमओ साहिल कुमार के साथ मड़ई भाठा स्थित दुधावा तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण किया ।
विदित हो कि दिनांक 23 अप्रेल से दुधावा तालाब गहरीकरण का काम प्रारम्भ हुआ ।
लोगो की आस्था का तालाब दुधावा तालाब इससे पहले के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण गंदगी से पट गया था । तालाब में जलकुंभी व अन्य खरपतवार ने पूरे तालाब को गंदा कर दिया था । परन्तु कांकेर विधायक आशाराम व नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक के प्रयासों से दुधावा तालाब हेतु राशि स्वीकृत हुई और आज तालाब के सौंदर्यीकरण व गहरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने तालाब गहरीकरण के कार्य का निरीक्षण कर कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश ठेकेदार को दिए ।
दुधावा तालाब कार्य के निरीक्षण पश्चात श्री कौशिक कलेक्टर, एसडीएम व जिला पंचायत सीईओ के साथ ऊपर नीचे रोड स्थित तालाब का निरीक्षण कर हनुमान मंदिर के तरफ सौंदर्यीकरण कार्य करने की बात कही।
Was this article helpful?
YesNo