
कांकेर :- नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर, जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी, एसडीएम अरुण वर्मा व नगर पालिका सीएमओ साहिल कुमार के साथ मड़ई भाठा स्थित दुधावा तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण किया ।
विदित हो कि दिनांक 23 अप्रेल से दुधावा तालाब गहरीकरण का काम प्रारम्भ हुआ ।
लोगो की आस्था का तालाब दुधावा तालाब इससे पहले के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण गंदगी से पट गया था । तालाब में जलकुंभी व अन्य खरपतवार ने पूरे तालाब को गंदा कर दिया था । परन्तु कांकेर विधायक आशाराम व नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक के प्रयासों से दुधावा तालाब हेतु राशि स्वीकृत हुई और आज तालाब के सौंदर्यीकरण व गहरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक ने तालाब गहरीकरण के कार्य का निरीक्षण कर कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश ठेकेदार को दिए ।
दुधावा तालाब कार्य के निरीक्षण पश्चात श्री कौशिक कलेक्टर, एसडीएम व जिला पंचायत सीईओ के साथ ऊपर नीचे रोड स्थित तालाब का निरीक्षण कर हनुमान मंदिर के तरफ सौंदर्यीकरण कार्य करने की बात कही।
Was this article helpful?
YesNo
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
