
कांकेर:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नरहरपुर के नेतृत्व में सोमवार को नरहरपुर से जामगांव मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर चक्काजाम किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सड़क की खराब हालत पर तीखा विरोध जताते हुए कहा कि वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीडब्ल्यूडी एसडीओ और तहसीलदार नरहरपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दो महीने के भीतर सड़क की मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की गई। पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने मौके पर ही प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहिदास शोरी, वरिष्ठ कांग्रेसी सरजू शोरी, जिला पंचायत सदस्य सावित्री संजना वट्टी, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष कौशल्या शोरी, ओबीसी कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोती साहू, टकेश्वर सिन्हा, संतराम मरकाम, प्रकाश द्विवेदी, योगेश राजपूत, शेख इमरान, तारस सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामवासी मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा के भीतर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्रकांकेर किया जाएगा।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
