कांकेर:-स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए समाजसेवी संस्था “जन सहयोग” एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक कल्याण परिषद की संयुक्त टीम ने आज कांकेर के पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस (विश्राम भवन) के आसपास व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।
यह स्थान कभी बस्तर आर्ट प्रदर्शन स्थल के रूप में जाना जाता था, लेकिन उपेक्षा के चलते यह क्षेत्र झाड़ियों और कचरे से पूरी तरह ढक गया था। समाजसेवी अजय (पप्पू) मोटवानी के नेतृत्व में दोनों संगठनों की टीम ने जब इस स्थल की सफाई शुरू की, तो दीवारों पर उकेरी गई खूबसूरत बस्तर कला पुनः जीवंत हो उठी। पूरे परिसर को साफ-सुथरा और आकर्षक रूप में देखकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
टीम ने कई घंटे तक श्रमदान कर बड़ी मात्रा में झाड़ियां और कचरा हटाया, जिससे क्षेत्र का स्वरूप पूरी तरह बदल गया। लंबे समय से उपेक्षित यह स्थल अब फिर से अपनी सुंदरता और सांस्कृतिक पहचान को लौटता हुआ नजर आ रहा है।
इस स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वालों में कनिता, खुशबू यादव, अनूपा, तारिणी, मेघा, शैलेश, छगन, खेमप्रकाश, अर्जुन, रोशन, गीतेश यादव, तनिषा सलाम, काव्या साहू, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के निशुल्क प्रशिक्षण ट्रेनर पूर्व सैनिक टी.के. जैन, अरविंद यादव, सोमेश यादव, जन-सहयोग संस्था के अजय (पप्पू) मोटवानी, बल्लू राम यादव, डॉ. श्यामदेव, धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, करण नेताम, शैलेंद्र देहारी, सरकार ठाकुर, संजय कुंजाम और ओंकार देव शामिल रहे।
स्थानीय नागरिकों ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “यह कदम न केवल स्वच्छता का प्रतीक है, बल्कि जन-जागरूकता का संदेश भी देता है।” सामाजिक संगठनों का यह प्रयास स्वच्छ कांकेर की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
