
भानुप्रतापपुर :- कांकेर जिले के प्रवेश द्वार ग्राम कच्चे में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। भानुप्रतापपुर से दल्ली-राजहरा की ओर जा रही पिकअप और विपरीत दिशा से आ रही बोरगाड़ी की सीधी टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा कच्चे पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे यह टक्कर और घातक हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कच्चे पुलिस चौकी की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू करने के प्रयास शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद मार्ग को खाली कर यातायात बहाल किया जा सका। पुलिस ने मृतक चालक के शव को भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भिजवा दिया है। वहीं, ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह हादसा ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही का परिणाम बताया जा रहा है। बढ़ते सड़क हादसे एक बार फिर सवाल खड़े कर रहे हैं कि भारी वाहनों की बेतरतीब आवाजाही और गति नियंत्रण के उपाय कितने प्रभावी हैं। ग्राम कच्चे जैसे व्यस्त मार्गों पर सुरक्षा उपायों की अनदेखी इस तरह के हादसों को लगातार बढ़ावा दे रही है।
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
