दल्लीराजहरा:-आरीडोंगरी खदान क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक बस चालक ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मिथलेश साहू के रूप में हुई है, जो कच्चे माइंस कर्मचारियों को लाने-ले जाने वाली बस चलाता था। घटना नगर लोडिंग साइड (थाना क्षेत्र – दल्लीराजहरा) की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिथलेश साहू ने अपने घर के पीछे के हिस्से में केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक दो बच्चों का पिता था और पिछले कई वर्षों से आरी डोंगरी माइंस के लिए बस चालक के रूप में कार्यरत था। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, वह बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनावग्रस्त था, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है।
सूचना मिलते ही दल्लीराजहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि-“प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों के बयान के आधार पर विस्तृत जांच की जाएगी।”
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। मृतक के सहकर्मी और माइंस कर्मचारी सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मिथलेश एक शांत और मेहनती व्यक्ति था, जिसने कभी किसी से विवाद नहीं किया।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
