कांकेर चाकेश्वर बाबा गढ़पाले बने प्रदेशाध्यक्ष

कांकेर:- बाबा साहेब आंबेडकर के विचारों और सामाजिक समरसता को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रहे भीम शक्ति सामाजिक संगठन ने अब छत्तीसगढ़ में अपने कार्यों का विस्तार किया है। इसी कड़ी में कांकेर निवासी चाकेश्वर बाबा गढ़पाले को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कांकेर जिला मुख्यालय स्थित होटल ग्रीन पाम में आयोजित एक प्रेसवार्ता में संगठन की भावी कार्ययोजना और मुख्य मुद्दों को विस्तार से रखा गया।
संगठन की प्राथमिकताएं
प्रदेश अध्यक्ष चाकेश्वर बाबा गढ़पाले ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों सहित समाज के वंचित तबकों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान करना है। उन्होंने कहा,
“हमारा प्रयास रहेगा कि संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा की जाए और अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।”
उठाए गए अहम मुद्दे
कोटवार सेवा भूमि पर अतिक्रमण:
संगठन ने मांग की कि राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में कोटवार सेवा भूमि पर हुए अतिक्रमण और नामांतरण की जांच कर अवैध कब्जों को तत्काल शून्य करना चाहिए और भूमि को कोटवारों को सौंपना चाहिए।खनिज न्यास मद और CSR फंड का उपयोग:
संगठन ने कहा कि खनिज न्यास मद और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले 2% अनिवार्य व्यय का उपयोग प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका को सशक्त बनाने में किया जाए।कुपोषण उन्मूलन:
गढ़पाले ने अनुसूचित क्षेत्रों में बढ़ते कुपोषण पर चिंता जताते हुए अलग कार्ययोजना बनाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि समाज के बीच से वालंटियर तैयार किए जाएंगे जो इस दिशा में सक्रिय रूप से काम करेंगे।फर्जी जाति प्रमाणपत्र प्रकरण:
संगठन ने राज्य सरकार से सवाल किया कि फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर शासकीय पदों पर बैठे लोगों की जांच पूरी होने के बावजूद कार्रवाई क्यों लंबित है। संगठन ने इस पर राज्य सरकार से स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की।राजस्व प्रकरणों में देरी:
प्रेसवार्ता में यह भी कहा गया कि भू-राजस्व अधिनियम 170(ख) के तहत सचिव, कमिश्नर और कलेक्टर स्तर पर लंबित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
संगठन की प्रतिबद्धता
भीम शक्ति सामाजिक संगठन ने घोषणा की कि वे भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। संगठन महिलाओं और युवाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने पर भी विशेष ध्यान देगा ताकि सामाजिक बदलाव की दिशा में ठोस कार्य किया जा सके।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
