
कांकेर:- कांकेर नगर पालिका क्षेत्र में सुशासन तिहार के अंतर्गत लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक की उपस्थिति में मंगलवार को भण्डारीपारा वार्ड में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न नागरिक समस्याओं पर सुनवाई कर मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया।
शिविर में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 8 मामलों का स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष 5 आवेदन अन्य विभागों से संबंधित होने के कारण उन्हें त्वरित कार्रवाई हेतु संबद्ध विभागों को प्रेषित कर दिया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन को प्राथमिकता दी जा रही है। “सरकार अब खुद जनता के द्वार पर पहुँचकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। सुशासन तिहार के तहत पहले चरण में जनता से आवेदन लिए गए थे और अब पुनः समाधान शिविर लगाकर उनका निराकरण किया जा रहा है,” उन्होंने कहा।
कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को समय पर राहत मिले और उनकी शिकायतों का समाधान संवाद के माध्यम से हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की हर समस्या का निश्चित समाधान किया जाएगा।
शिविर में विद्युत पोल स्थानांतरण, नाली सफाई, नल जल कनेक्शन, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, व्हीलचेयर आवंटन, और कृषि व बिजली संबंधी समस्याओं पर सुनवाई की गई। समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया गया, जिससे लोगों में संतोष देखा गया।
भण्डारीपारा वार्ड में आयोजित समाधान शिविर ने यह साबित कर दिया कि सुशासन तिहार केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता के प्रति जवाबदेही और संवेदनशीलता का मंच है। कांकेर नगर पालिका द्वारा नागरिकों की समस्याओं के प्रति दिखाई जा रही सक्रियता निश्चित ही सुशासन की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।
Live Cricket Info