
कांकेर:- सोशल मीडिया के ज़रिए पहले दोस्ती और फिर ब्लैकमेलिंग के ज़रिए अश्लील वीडियो वायरल करने के गंभीर मामले में नरहरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल और थाना नरहरपुर की संयुक्त टीम ने आरोपी को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में पीड़िता की इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी धनंजय कुमार विश्वकर्मा (पिता – रामपुकार उर्फ रामकुमार विश्वकर्मा, निवासी सहजूपार, थाना खजनी, जिला गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) से जान-पहचान हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में नज़दीकियाँ बढ़ीं और व्हाट्सएप पर चैटिंग व वीडियो कॉल का सिलसिला शुरू हुआ।
बाद में जब पीड़िता ने बातचीत समाप्त करने का निर्णय लिया, तो आरोपी ने उसे बार-बार कॉल कर धमकाना शुरू कर दिया। 26 अक्टूबर 2024 को आरोपी ने वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़िता को डराकर उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपी ने न केवल वायरल करने की धमकी दी, बल्कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उक्त वीडियो सार्वजनिक रूप से साझा भी कर दिया।पीड़िता की शिकायत पर थाना नरहरपुर में अपराध क्रमांक 38/2025 के तहत भारतीय न्याया संहिता की धारा 79, 319, 351(3) BNS, आईटी एक्ट की धाराएं 66(D), 66(E), 67(A) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन हैदराबाद, तेलंगाना में होने की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के. एलिसेला के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अविनाश ठाकुर के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम हैदराबाद रवाना होकर आरोपी को हिरासत में लेकर नरहरपुर लाई, जहां पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी ज़ब्त कर लिया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
