कांकेर:-नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कांकेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नया बस स्टैंड कांकेर बाजार शेड से नशीली दवाओं की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से प्रतिबंधित टेबलेट और कफ सीरप की बड़ी खेप बरामद की गई है।
पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कांकेर के प्रभारी ने तत्काल एक टीम गठित की। टीम में प्रधान आरक्षक गीतेश्वर कुलदीप, आरक्षक शक्ति सिंह और आरक्षक शिव नेताम शामिल थे। टीम ने नया बस स्टैंड के बाजार शेड के पास घेराबंदी कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा।
आरोपी मोहम्मद नफीस पिता मोहम्मद कलाम (उम्र 25 वर्ष), निवासी निजाम नगर, हिन्दपीढ़ी, रांची (झारखंड) हाल मुकाम लट्टीपारा, कांकेर, के पास से पीले रंग के थैले में रखे हुए नशीले पदार्थ मिले, जिनमें शामिल हैं:
-
Paracetamol Tramadol Hydrochloride Tablets I.P (Comotiosn Paracetamol I.P 37mg) – कुल 28 टेबलेट
-
COREX T-Syrup (Triprolidine Hydrochloride I.P 1.25mg, Codeine Phosphate I.P 10mg) – कुल 08 सीसी (100ml प्रत्येक)
पूछताछ में नफीस ने स्वीकार किया कि उसने यह नशीली दवाएं रांची के शाहबाज़ उर्फ आफताब से खरीदी थीं और उन्हें बिक्री के उद्देश्य से कांकेर लाया था।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान जब आरोपी से उक्त नशीली दवाओं के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद मौके पर पंचनामा तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पर धारा 22 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 190/2025 दर्ज किया गया है। चूंकि यह अपराध अजमानतीय श्रेणी में आता है, इसलिए आरोपी को 29 जून 2025 को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।
कांकेर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिले में नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई से स्थानीय युवाओं को नशे की गिरफ़्त से दूर रखने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश गया है।
Live Cricket Info