
बलरामपुर, 15 मई 2025 — शंकरगढ़ से झारखंड जा रही बारातियों से भरी एक बस कंठी घाट में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया है। बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस शंकरगढ़ क्षेत्र से बारात लेकर झारखंड की ओर जा रही थी। चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत कंठी घाट के समीप तीव्र मोड़ पर चालक का नियंत्रण बस से हट गया, जिससे बस सीधे खाई में जा गिरी। अचानक हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही चांदो थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा जा रहा है।
घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही है। बस में सवार अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालने में पुलिस व प्रशासन की भरपूर सहायता की। कई लोगों ने अपने निजी वाहनों से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
फिलहाल हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार और घाटी पर चालक की लापरवाही मानी जा रही है, हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ को तैनात किया गया है।
Live Cricket Info