Thursday, 17 July, 2025
Breaking News
बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोग घायल
बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोग घायल

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोग घायल —जिला अस्पताल में भर्ती

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोग घायल
बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 लोग घायल

लरामपुर, 15 मई 2025शंकरगढ़ से झारखंड जा रही बारातियों से भरी एक बस कंठी घाट में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया है। बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस शंकरगढ़ क्षेत्र से बारात लेकर झारखंड की ओर जा रही थी। चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत कंठी घाट के समीप तीव्र मोड़ पर चालक का नियंत्रण बस से हट गया, जिससे बस सीधे खाई में जा गिरी। अचानक हुई इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

घटना की सूचना मिलते ही चांदो थाना पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बलरामपुर भेजा जा रहा है।

घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैराहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही है। बस में सवार अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।

हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालने में पुलिस प्रशासन की भरपूर सहायता की। कई लोगों ने अपने निजी वाहनों से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

फिलहाल हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार और घाटी पर चालक की लापरवाही मानी जा रही है, हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैंघायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ को तैनात किया गया है।

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

ठगी का पर्दाफाश, फरार आरोपी का सहयोगी गिरफ्तार

एक करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, फरार आरोपी का सहयोगी गिरफ्तार

Follow Us कांकेर:- जिले में करोड़ों की ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *