Thursday, 17 July, 2025
Breaking News
अभनपुर क्षेत्र में केंद्री के पास मंगलवार सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना
अभनपुर क्षेत्र में केंद्री के पास मंगलवार सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना

अभनपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा बस और हाईवा की टक्कर में 3 की मौत, 6 घायल

रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे अभनपुर क्षेत्र में केंद्री के पास मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। रॉयल ट्रैवल्स की एक तेज़ रफ्तार यात्री बस ने सामने से आ रहे हाईवा वाहन को टक्कर मार दी, जिससे बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। एक यात्री बस के चक्के के नीचे फंस गया, जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। भीषण सडक हादसे में बस सवार अजहर अली पिता इकबाल अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी सरगीपाल, जिला कोंडागांव, बलराम पटेल पिता मनीराम पटेल, उम्र 46 वर्ष, निवासी कुम्हारपारा, जगदलपुर बरखा ठाकुर, पति डॉ. बीजेंद्र ध्रुव, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम गुरूडीह, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद की मौत होने की सूचना प्राप्त हो रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

वही घायलों के बारे अब इस बात जानकरी मिल रही है धनीराम सेठिया पिता सुखदास सेठिया, उम्र 30 वर्ष, निवासी अनार, थाना लोहारी गुड़ा, जगदलपुर, गणेश्वर प्रसाद बर्मन पिता शंकर बर्मन, उम्र 49 वर्ष, निवासी ए.सी.ई.एल कॉलोनी, कोरबा, तीजन यादव पिता सोन सिंह यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी अशालनार, थाना कोंडागांव, भूषण निषाद पिता मोहन निषाद, उम्र 21 वर्ष, निवासी भवानीपुर, थाना गीतपुरी, बलौदाबाजार, सुमन देवी पति स्व. अरुण कुमार शर्मा, उम्र 60 वर्ष, निवासी जमालपुर, मुंगेर (बिहार), हाल निवासी – जगदलपुर, संध्या कुमार पति गौतम कुमार, उम्र 30 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड, थाना बोधघाट, जगदलपुर घायल हुए जिनको इलाज के भर्ती कराया गया है, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नया रायपुर एएसपी, एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। बड़ी संख्या में पुलिस बल राहत और बचाव कार्य में जुटा रहा। मौके पर जेसीबी मशीन और गैस कटर से फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला गया

हादसे के बाद क्षेत्र में अव्यवस्थित परिवहन व्यवस्था और ट्रैफिक निगरानी की कमी को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ज़िला प्रशासन से तेज़ रफ्तार बसों और भारी वाहनों की निगरानी बढ़ाने की मांग की जा रही है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

IED ब्लास्ट में 16 वर्षीय किशोरी समेत 3 ग्रामीण घायल

नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट में 16 वर्षीय किशोरी समेत 3 ग्रामीण घायल

Follow Us बीजापुर:- नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक और चिंताजनक घटना सामने आई है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *