
कांकेर:- जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ई-कॉमर्स डिलीवरी एजेंट से लूटपाट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों ने डिलीवरी बॉय से मारपीट कर ₹38,896 मूल्य के पार्सल लूट लिए थे।
20 मई 2025 को सुखई (थाना दुर्गूकोंदल) निवासी मनोहर मातरम (उम्र 20 वर्ष) ने भानुप्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह इंस्टा कार्ड प्राइवेट लिमिटेड के पार्सलों की डिलीवरी करने बाइक (CG-19 BM-7787) से भानबेड़ा और भोड़िया की ओर जा रहा था। डिलीवरी के दौरान जब वह ग्राम मर्देल के पास पहुंचा, तो हरीश कुमार उइके नामक व्यक्ति द्वारा पार्सल के बहाने कॉल कर उसे बुलाया गया।
कुछ देर बाद हरीश उइके तीन साथियों के साथ बाइक पर पहुंचा और मनोहर से पार्सल मांगते हुए अश्लील गालियां देने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की और बैग में रखे सभी पार्सल (कुल मूल्य ₹38,896) लूटकर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सथानीय पुलिस ने विशेष टीम गठित की और मानव संसाधनों की मदद से आरोपियों की पहचान कर घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि डिलीवरी एजेंट से लूटपाट को अंजाम देने वाले आरोपी जानबूझकर सुनसान इलाके में उसे बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना में प्रयुक्त मोबाइल नंबर और बाइक की जांच जारी है। पुलिस इस घटना को पूर्व नियोजित साजिश मान रही है और पार्सल खरीददारों की भी जांच की जा रही है।
Live Cricket Info