
कांकेर :-भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में बीती रात चोरों ने दो शिक्षिकाओं के सूने घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। शिक्षिकाएं उस वक्त अपने पैतृक गांव बालोद गई थीं, जहां वे अपनी माता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल थीं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
ताले तोड़कर घुसे चोर, पूरा घर खंगाल डाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों शिक्षिकाएं बहनें हैं, जिनमें से एक की आगामी दिनों में शादी होने वाली थी। इसी को लेकर घर में करीब 12 लाख रुपये के आभूषण और 1 लाख रुपये नगदी रखे गए थे। चोरी की वारदात का पता तब चला जब शिक्षिकाएं श्राद्ध कार्यक्रम के बाद 1 मई की सुबह अपने घर लौटीं। उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, और भीतर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।
डॉग स्क्वाड तैनात, पर सुराग नहीं
शिकायत मिलने के बाद भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल डॉग स्क्वाड को बुलाकर जांच शुरू की। हालांकि, अब तक कोई विशेष सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
चोरी गए कीमती सामान की सूची (अनुमानित मूल्य):
-
सोने का मंगलसूत्र (2 नग): ₹2,05,443
-
रानी हार (3 नग): ₹3,86,400
-
सोने का कंगन (2 जोड़ी): ₹1,99,223
-
सोने की चेन (3 नग): ₹1,43,166
-
ईयरिंग, टॉप्स, बाली आदि: ₹1,25,000+
-
चांदी के करधन, पाजेब, पायल, अंगूठी व अन्य: ₹81,000+
-
नकद राशि: ₹1,00,000
-
अन्य पुराने जेवरात, दस्तावेज व जमीन का पट्टा भी चोरी
कुल अनुमानित चोरी: ₹11,75,173 जेवरात + ₹1,00,000 नगद + दस्तावेज
शादी की तैयारी पर पड़ा पानी
इस घटना से परिवार पूरी तरह सदमे में है। परिजनों ने बताया कि शादी के मद्देनज़र वर्षों की पूंजी एकत्र की गई थी। अब सारा सामान चोर ले गए हैं, जिससे शादी की सारी तैयारियां संकट में आ गई हैं।
स्थानीय लोगों में डर और नाराजगी
नेहरू नगर की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और जल्द आरोपी पकड़े जाने की मांग की है। यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। भानुप्रतापपुर जैसे शांत इलाके में इतनी बड़ी चोरी से यह स्पष्ट है कि अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, शीघ्र गिरफ्तारी और न्याय सुनिश्चित करना आवश्यक है।
Live Cricket Info