कांकेर। सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन पखांजूर इकाई के पदाधिकारियों ने आज खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा श्री देब कुमार शील से मुलाकात कर सहायक शिक्षक संवर्ग के लिए प्राथमिक विद्यालय प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति की मांग रखी।
बैठक के दौरान फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साक्षी ने बताया कि विकासखंड के अंतर्गत बड़ी संख्या में प्रधान पाठक पद 31 दिसम्बर 2025 तक रिक्त हैं। इन रिक्त पदों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि अधिक से अधिक सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके और विद्यालयों में प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ हो।
फेडरेशन ने इस अवसर पर मांग की कि विकासखंड स्तर पर वरिष्ठता सूची (Seniority List) शीघ्र जारी की जाए और संविलयन के नियमों के अनुरूप पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। इससे न केवल शिक्षकों में पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि पात्र शिक्षकों को समय पर उनका हक़ भी प्राप्त हो सकेगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी का आश्वासन
खण्ड शिक्षा अधिकारी देब कुमार शील ने शिक्षक प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि
“पदोन्नति प्रक्रिया के लिए ब्लॉक स्तर पर वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी तथा नियमों के अनुरूप सुधार कर शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि योग्य शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिलाने के लिए विभागीय स्तर पर ठोस पहल की जाएगी।
इस मौके पर फेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें-ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार साक्षी, कार्यकारी अध्यक्ष लालमन पटेल, ब्लॉक सचिव अशोक कुमार उर्वशा, कोषाध्यक्ष महेश सर्फे, संगठन मंत्री धरमदास जोशी, संयोजक रतिराम ठाकुर, सुश्री रीना तारम, अनिल शोरी, मनीष ठाकुर, और ताम्रध्वज झूलेकर शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि फेडरेशन का उद्देश्य शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करना और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
