भानुप्रतापपुर:- शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण नियम का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने इस नियम को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में लागू किए गए युक्तियुक्तकरण नियम से न केवल शिक्षक वर्ग में भारी असंतोष है, बल्कि इससे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षक संगठनों द्वारा इस नियम के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है, जो सरकार की नीतियों के प्रति नाराजगी को दर्शाता है।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शिवसेना शिक्षकों के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करती है और सरकार से मांग करती है कि शिक्षकों की जायज़ मांगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार किया जाए। चंद्रमौली मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र युक्तियुक्तकरण नियम को वापस नहीं लिया, तो शिवसेना प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
शिक्षकों की पीड़ा को समझते हुए मिश्रा ने सरकार से अपील की है कि शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने और शिक्षकों को मानसिक रूप से राहत देने के लिए युक्तियुक्तकरण जैसे निर्णयों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए।
Live Cricket Info