कांकेर:- छत्तीसगढ़ के अन्नदाता इन दिनों एक गंभीर संकट से जूझ रहे हैं। खाद, बीज और कीटनाशकों की भारी कमी के चलते किसान न केवल असहाय हैं, बल्कि खुले बाजार में महंगे दामों पर सामान खरीदने को मजबूर होकर शोषण का शिकार हो रहे हैं। इस समस्या के खिलाफ शिवसेना ने पूरे प्रदेश में आंदोलन की शुरुआत की है, और इसी क्रम में कांकेर जिला शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि राज्य की सहकारी समितियां किसानों को समय पर खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने में विफल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की अनदेखी से सेठ-साहूकारों को खुला लाभ मिल रहा है, जबकि किसान खुले बाजार में ऊंचे दामों पर सामग्री खरीदकर शोषण का शिकार हो रहे हैं।
ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मांग की है कि सभी सहकारी समितियों में खाद, बीज और कीटनाशक की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान अपने खेतों में समय पर कार्य कर सकें और महंगाई से राहत मिले।
शिवसेना ने चेतावनी दी है कि आगामी 8 दिनों के भीतर अगर किसानों को पर्याप्त सामग्री नहीं मिली तो बड़ा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
प्रदेश में कृषि कार्य अपने चरम पर है और ऐसे समय पर खाद-बीज की कमी राज्य के कृषि तंत्र की विफलता को दर्शाती है। यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो ये मुद्दा न केवल खेती-किसानी को प्रभावित करेगा, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक असंतोष को भी जन्म देगा।
Live Cricket Info