Breaking News
नवरात्रि_स्वच्छता_अभियान, जन_सहयोग, एनएसएस, कांकेर_समाचार, मंदिर_स्वच्छता, संतोषी_माता_मंदिर, गायत्री_माता_मंदिर, सामाजिक_सेवा, स्वच्छ_भारत, युवा_स्वयंसेवक, समाजसेवा, आस्था_और_स्वच्छता, नवरात्रि_उत्सव, गीता_शर्मा, अजय_पप्पू_मोटवानी, स्वच्छता_ही_सेवा, भक्ति_और_सेवा, NSS_India, Kanker_Update, स्वच्छता_अभियान
नवरात्रि_स्वच्छता_अभियान, जन_सहयोग, एनएसएस, कांकेर_समाचार, मंदिर_स्वच्छता, संतोषी_माता_मंदिर, गायत्री_माता_मंदिर, सामाजिक_सेवा, स्वच्छ_भारत, युवा_स्वयंसेवक, समाजसेवा, आस्था_और_स्वच्छता, नवरात्रि_उत्सव, गीता_शर्मा, अजय_पप्पू_मोटवानी, स्वच्छता_ही_सेवा, भक्ति_और_सेवा, NSS_India, Kanker_Update, स्वच्छता_अभियान

नवरात्रि पर “जन सहयोग” और एनएसएस ने चलाया मंदिर स्वच्छता अभियान

कांकेर:- नवरात्रि उत्सव के मद्देनज़र शहर की समाजसेवी संस्था जन सहयोग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने पुरानी कचहरी के निकट स्थित संतोषी माता एवं गायत्री माता मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।

सुबह से ही समाज सेवक और स्वयंसेवक जुटे रहे और मंदिर परिसर तथा आसपास फैली गंदगी को साफ किया। दीवारों और फर्श पर जमी काई को हटाने के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर और चूना छिड़ककर बरसाती दुर्गंध को भी दूर किया गया। इस अभियान के पीछे प्रेरणा शहर की ज्योतिष-शिरोमणि श्रीमती गीता शर्मा की रही, जिन्होंने स्वयं भी उपस्थित होकर सक्रिय सहयोग दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

गीता शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “यह मंदिर 42 वर्षों से आस्था का केंद्र है। नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर स्वच्छता सबसे बड़ा पूजन है। जिस तरह आज आप सभी जुड़े हैं, वैसे ही आगे भी इस मंदिर को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखने में सहयोग करें।”

कार्यक्रम में जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने भी सेवा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उनकी टीम समाजहित और धार्मिक स्थलों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

इस अभियान में ज्योतिष विदुषी श्रीमती गीता शर्मा, प्राचार्य भुवनेश्वर सिंह साहू, करण नेताम, प्रेम फब्याणी, अमृत जवरानी सहित शासकीय बीपी देव महाविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशीष नेताम और डॉ. अल्का केरकेट्टा अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए।

स्वयंसेवकों में रत्नप्रिया सेन, मीनाक्षी साहू, खुशी साहू, सोमवारू पोडियाम, लीना सिन्हा, भूमिका सिन्हा समेत अनेक युवाओं ने उत्साह और परिश्रम से कार्य किया। श्रद्धालुओं ने इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।

अभियान के समापन पर उपस्थित लोगों ने “गायत्री माता की जय, संतोषी माता की जय, शीतला माता की जय और भारत माता की जय” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

"15 साल और जनता के पैसे पर खेल… अब प्यार भी विवाद बन गया! #KankerDrama #CorruptionAlert #LoveAndLoot #VillagePolitics #PublicAnger

पंचायत सचिव का कुर्सी पर 07 साल बेमिसाल, भ्रष्टाचार और निजी संबंधों का नेटवर्क उजागर

 सचिव पर लग रहे आरोपों से खुल रही पोल Follow Us कांकेर:– जिले की ग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *