कांकेर:- नवरात्रि उत्सव के मद्देनज़र शहर की समाजसेवी संस्था जन सहयोग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम ने पुरानी कचहरी के निकट स्थित संतोषी माता एवं गायत्री माता मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
सुबह से ही समाज सेवक और स्वयंसेवक जुटे रहे और मंदिर परिसर तथा आसपास फैली गंदगी को साफ किया। दीवारों और फर्श पर जमी काई को हटाने के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर और चूना छिड़ककर बरसाती दुर्गंध को भी दूर किया गया। इस अभियान के पीछे प्रेरणा शहर की ज्योतिष-शिरोमणि श्रीमती गीता शर्मा की रही, जिन्होंने स्वयं भी उपस्थित होकर सक्रिय सहयोग दिया।
गीता शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “यह मंदिर 42 वर्षों से आस्था का केंद्र है। नवरात्रि जैसे पावन अवसर पर स्वच्छता सबसे बड़ा पूजन है। जिस तरह आज आप सभी जुड़े हैं, वैसे ही आगे भी इस मंदिर को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखने में सहयोग करें।”
कार्यक्रम में जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने भी सेवा का संकल्प दोहराते हुए कहा कि उनकी टीम समाजहित और धार्मिक स्थलों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।
इस अभियान में ज्योतिष विदुषी श्रीमती गीता शर्मा, प्राचार्य भुवनेश्वर सिंह साहू, करण नेताम, प्रेम फब्याणी, अमृत जवरानी सहित शासकीय बीपी देव महाविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशीष नेताम और डॉ. अल्का केरकेट्टा अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए।
स्वयंसेवकों में रत्नप्रिया सेन, मीनाक्षी साहू, खुशी साहू, सोमवारू पोडियाम, लीना सिन्हा, भूमिका सिन्हा समेत अनेक युवाओं ने उत्साह और परिश्रम से कार्य किया। श्रद्धालुओं ने इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।
अभियान के समापन पर उपस्थित लोगों ने “गायत्री माता की जय, संतोषी माता की जय, शीतला माता की जय और भारत माता की जय” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
