
धमतरी:- जिले के भोयना गांव में एक पुराने गोदाम के सेप्टिक टैंक से बरामद हुए नरकंकाल ने पुलिस के सामने वर्षों पुरानी एक जघन्य हत्या की गुत्थी खोल दी है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है – मृतक का सौतेला पिता ही उसका कातिल निकला। करीब 6 से 7 साल पुराने इस हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा…?
दिनांक 17 सितंबर 2025 को ग्राम कोटवार तोरण नागरची ने थाना अर्जुनी में सूचना दी थी कि गांव के एक पुराने और परित्यक्त गोदाम के सेप्टिक टैंक में मानव खोपड़ी दिखाई दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सेप्टिक टैंक से नरकंकाल समेत अन्य सामान बरामद किया गया। यह मामला रहस्यमय और चुनौतीपूर्ण था क्योंकि शव की पहचान करना भी आसान नहीं था।
गहन जांच और कबूलनामा
पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच शुरू की तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम भोयना निवासी राममिलन गोड़ से पूछताछ की गई। पूछताछ में राममिलन टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उसने बताया कि लगभग 6 से 7 साल पहले नवरात्रि के समय, उसका अपने सौतेले बेटे नंदू सोनी (23 वर्ष) से खाने को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से में आकर उसने नंदू का सिर दीवार पर पटक कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने की नीयत से उसने शव को गोदाम के पास स्थित सूखे सेप्टिक टैंक में फेंक दिया।
साक्ष्य मिटाने की कोशिश
आरोपी राममिलन ने शव को पानी में डूबा देने के लिए नायलॉन की रस्सी, साइकिल ट्यूब और सीमेंट पोल का उपयोग किया ताकि शव सतह पर न आ सके और बदबू या पहचान का खतरा भी न हो। इतने वर्षों तक यह मामला अज्ञात रहा, लेकिन अंततः कानून के हाथ लंबे साबित हुए।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जब तकनीकी साक्ष्य और आरोपी के इकबालिया बयान के आधार पर जांच पूरी की तो आरोपी राममिलन गोड़ को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Live Cricket Info