
चारामा पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कांकेर, 12 मई 2025
चारामा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। यह मामला 6 मई 2025 का है, जब पीड़िता बिना बताये घर से लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई।
मामले की शुरुआत: गुमशुदगी से अपराध तक
दिनांक 07 मई 2025 को पीड़िता के परिजन ने चारामा थाने में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से अचानक लापता हो गई है। इस सूचना पर पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 26/2025 व अपराध क्रमांक 63/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में चला सर्च ऑपरेशन
प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिलीप उर्फ दीप मोरे का सुराग लगाकर उसे गिरफ़्तार किया। साथ ही, पीड़िता को भी सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा गया।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया
पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ आगे की कार्यवाही जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Live Cricket Info