कांकेर:- बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में रविवार को शासकीय अधिकारी-कर्मचारी मानिकपुरी, पनका, पनिका समाज प्रकोष्ठ बस्तर संभाग के तत्वावधान में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। समारोह में समाज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और समाज का नाम रोशन किया है। इनमें विभिन्न कक्षाओं में टॉप करने वाले छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में तुला दास मानिकपुरी, पंकज श्रीवास्तव, कृष्ण दास मानिकपुरी, एवं महिला प्रकोष्ठ से पुष्पा मानिकपुरी ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी अतिथियों ने प्रतिभावानों को शुभकामनाएं देते हुए समाज के उत्थान में शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया।
कार्यक्रम में समाज के उन सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने जीवन पर्यंत समाज सेवा में योगदान दिया। साथ ही समाज में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे सदस्यों की भी प्रशंसा की गई।
समारोह में समाज के महिला-पुरुषों के साथ छोटे-छोटे बच्चों की भी भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रेरणादायक वक्तव्यों ने उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया। आयोजकों ने इस अवसर को समाज में एकजुटता और प्रगति के प्रतीक के रूप में पेश किया।
Live Cricket Info