दंतेवाड़ा:- ज़िले के बारसूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। मंगनार रोड पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए शक्तिशाली आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को सुरक्षा बलों ने समय रहते बरामद कर मौके पर निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह संयुक्त अभियान पुलिस थाना बारसूर, डी.आर.जी. (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) और सी.आर.पी.एफ. के संयुक्त बल द्वारा चलाया गया था। अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सड़क किनारे आईईडी बरामद हुआ। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटनास्थल के आसपास सघन तलाशी अभियान के दौरान पांच पुरुष संदिग्धों और एक महिला संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में इनके नक्सल गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल सभी से पूछताछ कर रही हैं ताकि आईईडी लगाने की साजिश से जुड़ी कड़ियों का पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेंगे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नक्सली दस्ते द्वारा मंगनार रोड को निशाना बनाकर सुरक्षा बलों की गश्त को बाधित करने की योजना बनाई जा रही थी। समय रहते आईईडी की बरामदगी और निष्क्रियता से एक बड़ी घटना टल गई।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
