कांकेर:- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्याम बिहारी जायसवाल मंगलवार को अपने संक्षिप्त प्रवास पर कांकेर पहुंचे। उनके आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री श्री जायसवाल लगभग सुबह 11:30 बजे सड़क मार्ग से कांकेर पहुंचे, जहां कमल सदन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात मंत्री ने कोमलदेव जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने अस्पताल के प्रबंधन, स्टाफ और उपचाररत मरीजों से मुलाकात कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।
इस अवसर पर सामाजिक संगठन “जन-सहयोग समाजसेवी संगठन” के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी, उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता एवं मंडल अध्यक्ष दिनेश रजक ने मंत्री जी से सौजन्य भेंट की।
श्री मोटवानी ने मंत्री जायसवाल को बजरंगबली की पंचमुखी सुंदर प्रतिमा भेंट स्वरूप भेंट की, जिसे मंत्री ने श्रद्धा और प्रसन्नता के साथ स्वीकार किया।
इस मुलाकात के दौरान कांकेर जिले से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और विस्तार को लेकर उपयोगी सुझाव भी रखे गए।
श्री मोटवानी ने ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता, चिकित्सकीय संसाधनों की कमी, और नवीन स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर ध्यान आकर्षित किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने सभी बिंदुओं को गंभीरतापूर्वक सुना और सुझावों को नोट करते हुए जल्द अमल का आश्वासन भी दिया।
“जन-सहयोग समाजसेवी संगठन” ने बताया कि वे स्वास्थ्य, स्वच्छता, और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, और आगे भी प्रशासन के साथ मिलकर जनहित में सकारात्मक भूमिका निभाने को तैयार हैं।
Live Cricket Info