
कांकेर:- केन्द्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संवैधानिक संस्था के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। डाकघर चौक पर हुए प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को झूठे मामलों में फंसाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेश ठाकुर ने कहा, “मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष की आवाज को दबा रही है। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।”
उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई केवल बदले की राजनीति का उदाहरण है और जनता ऐसे दमनकारी रवैये का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी।
प्रदर्शन के दौरान तरेंद्र भंडारी, यासीन कराणी, सरजू शोरी, मनोज जैन, गफ्फार मेमन, अजय रेणु, मुकेश तिवारी, दीपक शोरी, राजू दुबे, मतीन खान, शिवांकित श्रीवास्तव सहित अनेक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं रुका, तो आने वाले समय में पूरे प्रदेश में व्यापक जनआंदोलन छेड़ा जाएगा।
Live Cricket Info