
कांकेर समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय संस्था “जन सहयोग” अब शहरी सीमाओं से निकलकर ग्रामीण अंचलों की ओर रुख कर रही है। इसी क्रम में संगठन ने ग्राम ढेकुना में एक प्रभावशाली स्वच्छता एवं जल संरक्षण अभियान का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही।
सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक, जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने ग्राम ढेकुना के तालाब और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस कार्य में ग्रामवासियों ने भी पूरी तत्परता से सहयोग दिया, जिससे एक अनुकरणीय जन-जागरूकता की मिसाल देखने को मिली।
जल संरक्षण महा अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को पानी बचाने और स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस सरकारी अभियान में “जन सहयोग” की भागीदारी ने इसे और अधिक प्रभावी बना दिया।
जन सहयोग संस्था की ओर से अजय पप्पू मोटवानी, राजकुमार फब्यानी, डॉ. श्याम देव आदि सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। संगठन के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य विस्तार को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशंसा और स्वागत किया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने कहा-
“हमारा उद्देश्य केवल शहरी नहीं, अपितु ग्रामीण समाज को भी सशक्त और स्वच्छ बनाना है। हमें जहाँ भी प्रेमपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा, हम सेवा के लिए सदा तत्पर रहेंगे।”
“जन सहयोग” का यह प्रयास बताता है कि यदि जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आम जनता एक साथ मिलकर काम करें, तो ग्रामीण विकास और जन-जागरूकता की दिशा में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की जा सकती हैं।
Live Cricket Info