
कांकेर:- कोयलीबेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चारगांव में स्थापित बीएसएनएल (BSNL) का टावर पिछले आठ वर्षों से बंद पड़ा है। इससे स्थानीय उपभोक्ताओं को मोबाइल नेटवर्क की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क न होने की वजह से ग्रामीणों ने मजबूरी में अपने BSNL सिम को बंद कर अन्य निजी कंपनियों में पोर्ट करवा लिया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि BSNL के अधिकांश ग्रामीण टावर बंद हैं और नेटवर्क के लिए उन्हें अंतागढ़ या कोयलीबेड़ा तक जाना पड़ता है। कई बार विभाग से शिकायत करने के बावजूद चारगांव का टावर चालू नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी कामों में BSNL सिम का अधिक उपयोग होता है, जिससे नेटवर्क न होने पर जनता को ही परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं, गांव में मौजूद Jio का 4G टावर भी समय-समय पर नेटवर्क डिस्टर्ब करता है, जिससे कॉल ड्रॉप और इंटरनेट की रफ्तार में बाधा आती है। ग्रामीणों ने Jio के टावर को 5G में अपग्रेड करने की भी मांग की है।
रहवासियों की मांग है कि बीएसएनएल अपने बंद पड़े टावरों को जल्द चालू करे, ताकि गांव में फिर से मजबूत नेटवर्क सुविधा बहाल हो सके। उन्होंने कहा कि संचार व्यवस्था किसी भी विकासशील क्षेत्र की रीढ़ होती है और इसकी अनदेखी ग्रामीणों को डिजिटल इंडिया से दूर कर रही है।
Live Cricket Info