Thursday, 31 July, 2025
Breaking News
वन्यजीव संरक्षण, अजगर क्रूरता, कांकेर वायरल वीडियो, आतुरगांव घटना, मानवता शर्मसार, वन विभाग लापरवाही, Indian Wildlife Act, Wildlife Cruelty, Animal Rights, Snake Abuse, Viral Animal Video, Forest Department Failure, छत्तीसगढ़ समाचार, जंगल सुरक्षा, अमानवीय व्यवहार, जीव जंतु अधिकार, Animal Cruelty India, Save Wildlife, Awareness on Wildlife, Reptile Abuse, Forest Law Violation, अजगर पर अत्याचार, कांकेर न्यूज, Social Media Outrage, वन्य जीवों के खिलाफ अपराध
वन्यजीव संरक्षण, अजगर क्रूरता, कांकेर वायरल वीडियो, आतुरगांव घटना, मानवता शर्मसार, वन विभाग लापरवाही, Indian Wildlife Act, Wildlife Cruelty, Animal Rights, Snake Abuse, Viral Animal Video, Forest Department Failure, छत्तीसगढ़ समाचार, जंगल सुरक्षा, अमानवीय व्यवहार, जीव जंतु अधिकार, Animal Cruelty India, Save Wildlife, Awareness on Wildlife, Reptile Abuse, Forest Law Violation, अजगर पर अत्याचार, कांकेर न्यूज, Social Media Outrage, वन्य जीवों के खिलाफ अपराध

बाइक सवार ने अजगर को रस्सी से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल, वन विभाग पर उठे सवाल

कांकेर:-जिले से वन्यजीवों के प्रति अमानवीय व्यवहार की एक और हृदयविदारक तस्वीर सामने आई है। ग्राम आतुरगांव में एक बाइक सवार युवक द्वारा अजगर को रस्सी से बांधकर घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना ने न केवल पशु प्रेमियों को झकझोर दिया है, बल्कि वन विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह शर्मनाक घटना गुरुवार, 31 जुलाई की दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी बाइक से एक जीवित अजगर को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटता हुआ ले जा रहा है। इस क्रूर दृश्य को एक राहगीर ने अपनी कार से वीडियो में रिकॉर्ड कर जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, साथ ही वन्यजीव संरक्षण की जिम्मेदारी संभालने वाले वन विभाग की निष्क्रियता और जवाबदेही पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, अजगर भारत में संरक्षित प्रजातियों में आता है, और इसके साथ इस तरह का व्यवहार सीधे तौर पर भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, का गंभीर उल्लंघन है। इस अधिनियम के अंतर्गत ऐसे अपराध के लिए कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

घटना के बाद अब तक वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, संरक्षण केवल कागजों तक सीमित है, तब कार्यशालाओं और जागरूकता अभियानों का क्या औचित्य है?

यह घटना न केवल मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज के एक वर्ग में अब भी वन्यजीवों के प्रति संवेदना और कानून का अभाव है। समय आ गया है कि प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाए और संरक्षण केवल भाषणों तक न रह जाए।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Prakash Thakur

प्रकाश ठाकुर, पेज 16 न्यूज़ के मुख्य संपादक हैं। एवं वर्षों से निष्पक्ष, सत्य और जनहितकारी पत्रकारिता के लिए समर्पित एक अनुभवी व जिम्मेदार पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

कांकेर हत्या मामला, शिव बाल्मिकी हत्या, नगर पालिका कर्मी मर्डर, कांकेर क्राइम न्यूज, छत्तीसगढ़ कानून व्यवस्था, धारदार हथियार हमला, कांकेर पुलिस कार्रवाई

नगर पालिका सफाईकर्मी की धारदार हथियार से हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Follow Us कांकेर:- कांकेर नगर पालिका में कार्यरत एक सफाई कर्मचारी की सोमवार शाम धारदार हथियार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *