कांकेर:-जिले से वन्यजीवों के प्रति अमानवीय व्यवहार की एक और हृदयविदारक तस्वीर सामने आई है। ग्राम आतुरगांव में एक बाइक सवार युवक द्वारा अजगर को रस्सी से बांधकर घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना ने न केवल पशु प्रेमियों को झकझोर दिया है, बल्कि वन विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह शर्मनाक घटना गुरुवार, 31 जुलाई की दोपहर लगभग 3 बजे की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी बाइक से एक जीवित अजगर को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटता हुआ ले जा रहा है। इस क्रूर दृश्य को एक राहगीर ने अपनी कार से वीडियो में रिकॉर्ड कर जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, साथ ही वन्यजीव संरक्षण की जिम्मेदारी संभालने वाले वन विभाग की निष्क्रियता और जवाबदेही पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, अजगर भारत में संरक्षित प्रजातियों में आता है, और इसके साथ इस तरह का व्यवहार सीधे तौर पर भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, का गंभीर उल्लंघन है। इस अधिनियम के अंतर्गत ऐसे अपराध के लिए कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
घटना के बाद अब तक वन विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, संरक्षण केवल कागजों तक सीमित है, तब कार्यशालाओं और जागरूकता अभियानों का क्या औचित्य है?
यह घटना न केवल मानवीय संवेदनाओं को झकझोरती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज के एक वर्ग में अब भी वन्यजीवों के प्रति संवेदना और कानून का अभाव है। समय आ गया है कि प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाए और संरक्षण केवल भाषणों तक न रह जाए।
Live Cricket Info
Page16 News Khabar Wahi Jo Sach Ho!
